2 साल पहले राजधानी में हुए जलसंकट ने सरकार की उड़ाई थी नींद, आज भी याद है वो मंजर
दो साल पहले राजधानी शिमला में पानी की किल्लत हुई थी जिससे लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कमान संभालते हुए इस समस्या को खत्म करने के लिए कमेटी गठित कर काम शुरू किया और उनकी ये कोशिश काफी हद तक रंग लाई. इसी का नतीजा है कि राजधानी में पानी की कमी में अब काफी हद तक सुधार है.