2 साल पहले राजधानी में हुए जलसंकट ने सरकार की उड़ाई थी नींद, आज भी याद है वो मंजर - jaundice in shimla
दो साल पहले राजधानी शिमला में पानी की किल्लत हुई थी जिससे लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कमान संभालते हुए इस समस्या को खत्म करने के लिए कमेटी गठित कर काम शुरू किया और उनकी ये कोशिश काफी हद तक रंग लाई. इसी का नतीजा है कि राजधानी में पानी की कमी में अब काफी हद तक सुधार है.