टूरिस्ट के लिए Center of attraction बने ट्री हाउस, ऊंचाई से ले रहे वादियों का नजारा - पर्यटन व्यवसाय कुल्लू
हिमाचल प्रदेश घूमने आ रहे पर्यटक जहां अपनी छुट्टियों का मजा शांत जगह पर लेना चाहते हैं तो वहीं, शांति की तलाश के लिए पर्यटक अब ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी के मकान और शांत बहते झरने पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं. अब पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने के लिए ट्री हाउस भी बनाए जा रहे हैं. पेड़ों पर बने ट्री हाउस शहरों की चकाचौंध से जूझ रहे पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगे हैं. जिसका परिणाम बंजार घाटी में बने ट्री हाउस की बुकिंग से ही पता लगाया जा सकता है.