अफगानिस्तान के लुटेरे के डर से बनाया गया तयुंन-सरयूंन किला, अनदेखी के कारण समाप्ति की कगार पर - तयुंन-सरयूंन किला
हिमाचल प्रदेश में राजा-महाराजाओं के जमाने की कई प्राचीन इमारतें आज भी मौजूद हैं. भले ही राजाओं का राजपाठ चला गया हो, लेकिन इन प्राचीन इमारतें में इतिहास की झलक अब भी बरकरार है.