पुत्र प्राप्ति के लिए यहां महाराजा ने बनवाया महामाया मंदिर, मां ने सपने में दिया था आशीर्वाद
सुकेत रियासत के महाराजा लक्ष्मण सेन ने सुंदरनगर शहर के देहरी में महामाया मंदिर का निर्माण करवाया था. महाराजा को एक दिन सपने में महामाया देवी ने दर्शन देकर नियमानुसार पूजन करने पर पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद दिया था. महामाया मां का आशीर्वाद पाने के बाद महाराजा लक्ष्मण सेन ने अपने महल के पास देहरी में महामाया देवी का आधुनिक स्वरूप में भव्य मन्दिर बनवाया.