पोर्टमोर स्कूल को सही मायनों में बनाया है आदर्श विद्यालय, देखें ये खास रिपोर्ट - पोर्टमोर स्कूल शिमला
अभिभावकों के बीच पोर्टमोर स्कूल शिमला की यह छवि सुविधाओं और गुणात्मक शिक्षा को लेकर बनी है. जिसके पीछे इस स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र सूद की मेहनत है. उनकी इसी महेनत को देखते हुए उन्हें राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड 2020 के लिए चुना गया है.