कभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा - हिमाचल की ऐतिहासिक धरोहर
हिमाचल के किले सीरीज में अब तक हम आपको कई ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू करवा चुके हैं. आज जिस किले की हम आपको सैर करवाने जा रहे हैं ये किला कभी राजपूताना शान-ओ-शौकत के लिए जाना जाता था. जिला सोलन में बसा ये किला नालागढ़ किले के नाम से मशहूर है.