VIDEO: कभी कालका-शिमला ट्रैक रहता था गुलजार, अब पसरा है सन्नाटा - kalka shimla railway track
शिमला: विश्व धरोहर कालका शिमला ट्रैक की सैर करना विदेशी पर्यटकों के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की पहली प्राथमिकता होती है. इस ट्रैक के रोमांचकारी सफर का आनंद उठाने के लिए पर्यटक इस ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन में सफर करने को प्राथमिकता देते हैं. इस ट्रैक पर समर सीजन में सबसे ज्यादा संख्या में सैलानी सफर करते हैं. यही वजह भी है कि हर वर्ष इस सीजन में रेलवे की ओर से 6 सामान्य टॉय ट्रेन के साथ ही दो हॉलीडे स्पेशल ट्रेन भी विशेष रूप से चलाई जाती थी, लेकिन इस बार यह ट्रैक कोरोना की वजह से पूरी तरह से वीरान पड़ा है.