पर्दे के पीछे कोरोना नायक: हर समय खतरे से लड़ती जिंदगी - corona cases in mandi
कुछ कोरोना योद्धा ऐसे भी हैं, जो दिन रात संक्रमण के खतरे के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनका कोई जिक्र तक नहीं करता. ऐसे ही कोरोना योद्धाओं के पास ईटीवी भारत पहुंचा और जाना कैसे काम किया जा रहा संकट के दौर में.