अद्भुत हिमाचल: यहां दीवाली से एक महीने बाद मनाया जाता है भगवान राम के लौटने का जश्न, सदियों से चल रही परंपरा - बूढ़ी दीवाली सिरमौर
बूढ़ी दिवाली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र की 125 पंचायतों में दिवाली के एक महीने बाद अमावस्या की रात को सदियों से मनाया जा रहा है. आधी रात को हाथों में मशाल लेकर इस महापर्व का आगाज किया जाता है और ये पर्व एक हफ्ते तक जारी रहता है. बूढ़ी दिवाली को मशराली के नाम से भी मनाया जाता है. बूढ़ी दीवाली के अवसर पर ग्रामीण अपनी बेटियों और बहनों को खासतौर पर आमंत्रित करते हैं.