VIDEO: कोरोना संकट के बीच बुटीक खुलने से खिले महिलाओं के चहरे - कुल्लू में रेडीमेड कपड़ों का चलन
जिला कुल्लू में सुबह से लेकर शाम तक बुटीक आम लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अनलॉक 3 लोगों के लिए राहत लेकर आया है. बुटीक खुलने से महिलाओं में खुशी का माहौल है. हालांकि लोगों के बीच रेडीमेड कपड़ों को पहनने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है, लेकिन अभी भी महिलाएं खुद सिलाये हुए कपड़ों में ज्यादा रुचि दिखा रही हैं. जिस कारण कपड़ों का कारोबार करने वाले दुकानदारों का भी कारोबार बेहतर चल रहा है.