कोरोना ने बजाया शादी से जुड़े कारोबार का 'बैंड' - mandi news
इन दिनों हो रही ये शादियां भी अपने आप में ऐतिहासिक ही कही जाएंगी... क्योंकि मां-बाप से लेकर मियां बीवी और काजी तक सब राज़ी थे... लेकिन शादियां बिना बैंड, बाजा, बारात के ही करनी पड़ी... ये कोरोना का साइडइफेक्ट है...जिससे शादियां और उनसे जुड़ा कारोबार भी अछूता नहीं रहा है... शादी वाले घर में तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं... लेकिन अप्रैल और मई की शादियों के न्योते से पहले कोरोना की एंट्री हो गई और सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई....