VIDEO: अहम भूमिका निभा रहा है 108 कॉल सेंटर, हर सेकेंड घनाघन बज रही फोन की घंटियां - corona virus lockdown in himachal
कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. संकट के इस दौर में सोलन स्थित 108 कॉल सेंटर अहम भूमिका निभा रहा है. लॉकडाउन के शुरू होते ही 108 कॉल सेंटर पर दवाब बढ़ गया है. 108 एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर पर हर सेकेंड फोन की घंटी घनघना रही है.