World Toilet Day 2020: जानिए सुलभ शौचालयों का लोगों को मिलता है कितना फायदा? - बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
बिलासपुर: 19 नवंबर विश्व टॉयलेट दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिमाचल को शौच मुक्त किया गया है, लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ और ही ब्यां करती है. बिलासपुर की बात करें तो यहां पर प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर टॉयलेट बनाए गए है, लेकिन इसकी सुविधा लोगों को कितनी मिलती है. यह उस समय साफ हो गया जब सुबह के समय टॉयलटों पर ताला लटका पाया गया.