शिलाजीत आपको रखेगी हमेशा जवान! कोरोना में भी रामबाण औषधि - शिमला लेटेस्ट न्यूज
शिमला/रामपुर: आयुर्वेद में कई चमत्कारी औषधियों का वर्णन मिलता है. इनमें में एक औषधि है शिलाजीत. ऊंचे पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य शिलाओं से निकलने वाले रस को कहते हैं शिलाजीत. शिलाजीत दुर्लभता से ही किसी चट्टान से निकलती है. आयुर्वेद में इसे कई बीमारियों में रामबाण माना गया है. विकट पहाड़ों से पसीने के रूप में निकलने वाला यह पदार्थ आयुर्वेद के अनुसार त्रिदोशामक है. हिमाचल के ऊपरी हिस्सों में पहाड़ों से शिलाजीत निकालना कुछ लोगों का पुश्तैनी काम है और कोरोनाकाल में बढ़ी शिलाजीत की मांग ने उनका रोजगार भी बढ़ा दिया है.