सदियों से डाक विभाग पर है लोगों का भरोसा, बचत खाते में ऐसे करते हैं लोग सेविंग - हिमाचल प्रदेश न्यूज
ऊना: डाक विभाग के बचत खातों के माध्यम से लोग लगातार अपनी जमा पूंजी संजो कर रखने में विश्वास रखते हैं. यह परंपरा आजादी से पहले से चली आ रही है. ऊना जिला की बात करें तो आज भी डाक विभाग के पास पांच लाख से ज्यादा खाते हैं. लोगों व युवाओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए डाक विभाग लगातार हाईटेक सिस्टम भी अपना रहा है जिससे युवा भी उसके साथ जुड़ रहे हैं. डाक विभाग हमारे जीवन के साथ काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है. आजादी से पहले भी डाक विभाग अपनी सेवाएं देश में देता था और आजादी के बाद भी यह सेवाएं लगातार जारी हैं.