परिवहन विभाग की ऑनलाइन सुविधा का लोगों को मिल रहा फायदा, बिचौलियों का हुआ खात्मा - कांगड़ा हिंदी न्यूज
धर्मशाला: कोरोना के इस दौर में जहां सावधानी और सुरक्षा में ही बचाव है. उसी बचाव के तहत अब कांगड़ा जिला में परिवहन विभाग ने भी अपनी सुविधाओं को ऑनलाइन शुरू कर दिया है. जिसके तहत सितंबर माह में कांगड़ा जिला में इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गई. जिसमें आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा ने अपनी तरफ से बेहतरीन कार्य किया. अब लोगों के घर पर ही परिवहन विभाग से सम्बंधित तमाम काम हो रहे हैं. वहीं, अगर बात की जाए तो गाड़ियों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होते थे वो भी अब ऑनलाइन हो रहे हैं. जिससे भीड़ कम जुट रही है. लोग भी इन सुविधाओं की तारीफ कर रहे हैं.