8 हजार फीट की ऊंचाई पर कमरुनाग मंदिर पहुंचा ईटीवी भारत - sundernagar hindi news
सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लग गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में स्थित पवित्र कमरुनाग झील के समीप 8 हजार फुट की ऊंचाई पर पहुंचा जहां देखा कि प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही विश्वविख्यात देव कमरुनाग की पवित्र झील पूरी तरह से जम चुकी है. क्षेत्र में दिन और रात के समय तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है. झील के ऊपर पानी जम जाने की करीब 3 से 4 इंच मोटी परत बन गई है. कमरूनाग झील क्षेत्र में हुई ताजा बर्फबारी के बाद देव कमेटी के सदस्य भी निचले इलाकों में वापिस आ गए हैं. झील जम जाने से अब देव कमरुनाग की झील में छिपे अरबों के खजाने पर लुटेरों की निगाह पड़ सकती है. झील की सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.
Last Updated : Dec 2, 2020, 5:37 PM IST