शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सालाना दुकानों से आता है 50 लाख किराया, यहां खर्च होती है राशि - Shaktipeeth Shree Naina Devi Temple
बिलासपुर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पांच शक्तिपीठ हैं. मां चामुंडा देवी, मां चिंतपूर्णी देवी, मां बज्रेश्वरी देवी, मां नैना देवी व मां ज्वालाजी. इन शक्तिपीठों में हर साल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में इन मंदिरों की होने वाली आय भी काफी ज्यादा है. बता दें कि देवभूमि के मंदिर अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ईटीवी भारत की टीम जिला बिलासपुर पहुंची. जहां हमने मंदिर न्यास अधिकारी और दुकानदारों से बात की. बता दें कि बिलासपुर में स्थित शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर का सालाना बजट करोड़ों रूपयों का है.