स्पेशल रिपोर्ट: हिमाचल का सीना छलनी कर रहा अवैध खनन - himachal pradesh news
शिमला: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियां और नदी-नाले अवैध खनन से बर्बाद हो रहे हैं. जनजातीय जिला किन्नौर से लेकर सिरमौर तक खनन की तस्वीर डरावनी हो चली है. मैदानी जिलों कांगड़ा, ऊना आदि की नदियों, खड्डों से भी रेत-बजरी रूपी दौलत को अवैध तरीके से लूटा जा रहा है. हालात ये है कि हाईकोर्ट को भी अवैध खनन के खिलाफ सख्त टिप्पणी करनी पड़ी है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार के उद्योग विभाग व अन्य संबंधित एजेंसियों ने खनन साइट्स की ड्रोन के जरिए निगरानी शुरू की है. फिर भी हिमाचल प्रदेश में हर साल अवैध खनन के हजारों मामले सामने आते हैं.