रहस्य: इस हाथी की कब्र पर जाते ही चर्म रोग और बुखार से मिलता है छुटकारा! - नाहन में हाथी की कब्र
रहस्य: ईटीवी भारत किसी तरीके के अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता, बल्कि लोगों की मान्यताओं के अनुसार कई रहस्यों से भरी कहानियों और स्थानों से आप को परिचित करवाता है. मान्यता है कि नाहन में स्थित हाथी की कब्र पर जाने से चर्म रोग से मुक्ति मिल जाती है.
Last Updated : Feb 9, 2020, 9:54 PM IST