कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो सकती है कम! जानें वजह - हिमाचल प्रदेश न्यूज
किन्नौर: जिला किन्नौर अपनी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के लिए समूचे देशभर में जाना जाता है. वहीं, भारी बर्फबारी और अपनी सेब की मिठास के लिए भी जिला किन्नौर काफी प्रसिद्ध है, लेकिन जिले में पिछले कई वर्षों से कुदरत का कहर जिले में बरसता दिख रहा है या फिर ऐसा कहें कि जिला में स्थापित जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों से उड़ती धूल या बड़े-बड़े निर्माणाधीन कार्यों में प्रयोग होने वाले डायनामाइट ब्लास्ट से बदलते हुए वातावरण का कहर है.