जाईका ने बदली अब्दुलापुर के किसानों की तकदीर, आत्मनिर्भर बन रहे हैं किसान - धर्मशाला किसान न्यूज
धर्मशाला: कांगड़ा जिला की अब्दुलापुर पंचायत के 215 कृषक परिवारों ने हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना अपना कर अपनी वार्षिक आय में करीब पांच गुणा वृद्धि करते हुए मिसाल पेश की है. इन किसानों ने जापान सरकार के सहयोग से राज्य में चलाई जा रही जाईका परियोजना से अपनी वार्षिक आय एक लाख रुपए प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर सालाना 4 लाख रुपए तक कर ली है.