दो साल कैसा है प्रदेश का हाल, जयराम सरकार के वादे कितने पूरे कितने अधूरे - 2 साल का कार्यकाल पूरा होने हिमाचल सरकार की न्यूज
27 दिसंबर को सरकार अपना दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारी में है. जश्न के लिए रिज मैदान पर सरकार ने तंबू गाड़ दिए हैं. तो वहीं विपक्ष भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठा है. दो साल के कार्यकाल को सीएम से लेकर मंत्री तक सफल बता रहे हैं. वहीं, विपक्ष सरकार को हर मोर्च पर फेल बता रहा है. दो साल के कार्यकाल पर सरकार और विपक्ष में रार छिड़ी है. 2019 में जयराम सरकार इन्वेस्टर मीट को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताती है. इन्वेस्टर मीट में खुद पीएम मोदी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए थे.
Last Updated : Dec 27, 2019, 6:58 AM IST