सौंखले ने बोतल में बसाई 'दुनिया', केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने का किया ऐलान - पद्म श्री सम्मान करतार सिंह सौंखले
हमीरपुर के रहने वाले करतार सिंह सौंखले को केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार देने का एलान किया है. करतार सिंह न केवल बांस की कारीगरी करते हैं बल्कि उन्हें कांच की बोतलों के अंदर इस कारीगरी को एक स्वरूप देने में महारत हासिल है. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के लिए भी नवाजा जा चुका है. उनकी कांच की बोतलों की इन बांस की कलाकृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की कलाकृतियां भी शामिल हैं.