शिमला में बीते साल बारिश ने तोड़ा था 117 साल का रिकॉर्ड, देखें इस बार कितना तैयार है प्रशासन - etv bharat
2018 में बारिश ने 117 साल का रिकॉर्ड तोड़ कर शिमला वासियों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया था. शिमला में 24 घंटे में 172.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण रिज मैदान पर भी दरारें आ गई थी. इस साल प्री मानसून ने ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शिमला-रोहड़ू नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होना शुरू हो गया है. वहीं, चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर फोरलेन का काम चल रहा है, जिससे कई जगहों पर चट्टानों से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का हर बार की तरह इस बार भी लचर रवैया जारी है.
Last Updated : Jun 28, 2019, 8:42 AM IST