आखिर शिमला शहर को कब मिलेगी कुत्तों से मुक्ति, नगर निगम से सभी दावे फेल - शिमला डॉग न्यूज
शिमला: पर्यटन नगरी शिमला में कुत्तों के आतंक से लोग और यहां घूमने आने वाले पर्यटक परेशान हैं. शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने में नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है. शहर के उपनगरों सहित माल रोड रिज मैदान पर आवारा कुत्ते पूरा दिन झुंड में घूमते रहते हैं और लोगों का झपट कर उन्हें लहूलुहान कर रहे हैं. शहर में आए दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं. हर से दो से तीन हजार कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे है. नगर निगम नियम और कानूनों हवाला देते हुए अपनी बेबसी जाहिर कर रहा है. निगम केवल कुत्तों की नसबंदी कर उन्हें दोबारा से माल रोड और रिज मैदान के क्षेत्र में छोड़ रहा है.