महिला दिवस विशेष: मिलिए देश की सबसे युवा पंचायत समिति अध्यक्ष प्रज्जवल बस्टा से
शिमला: नए राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है और यह तभी संभव हो पाएगा जब ज्यादा से ज्यादा युवा खासकर महिलाएं राजनीति में अपनी भागेदारी को सुनिश्चित करेंगी. यही सोच कर मैंने भी राजनीति की डगर चुनी है और उसी को ध्यान में रखकर जनसेवा के भाव को मन में लेकर इस राह पर चल रही हूं. यह बात ईटीवी भारत से खास मुलाकात में प्रज्जवल बस्टा ने कही. प्रज्जवल बस्टा (25) प्रदेश की राजनीति का वह युवा चेहरा है, जिसे बेहद कम समय में एक अलग पहचान मिली है. यह पहचान उन्हें तब मिली जब मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्होंने जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र से पंचायत समिति का चुनाव लड़ा और विजयी रही. इतना ही नहीं वह भारत की सबसे युवा पंचायत समिति अध्यक्ष भी है.