ईटीवी भारत से बोले रि. कर्नल इंद्र सिंह, चालबाज चीन के लिए काल साबित होगी अटल टनल - himachal pradesh news
रोहतांग टनल जिसे अब अटल टनल का नाम दिया गया है. इसकी परिकल्पना इंदिरा गांधी के समय में भी की गई थी. जून 2010 को सोनिया गांधी ने विधिवत शिलान्यास कर रोहतांग टनल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था, लेकिन इस पर काम ने केंद्र सरकार के कार्यकाल में गति पकड़ी. इस टनल का सामरिक महत्व क्या है और यह भारतीय सेना के लिए किस तरह लाइफ लाइन साबित होगी इस मसले पर ईटीवी भारत ने सेना से रिटायर रिटायर्ड कर्नल इंद्र सिंह से खास बातचीत की.