हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

गुस्साए ग्रामीणों ने झूले में बंधक बनाया PWD कर्मचारियों को - etv bharat himachal pradesh

By

Published : Aug 17, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 10:17 AM IST

कुल्लू: हिमाचल सरकार प्रदेश हर गांव में सड़कों और पुलों का जाल बिछाने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. शायद यही कारण है कि मजबूरन लोगों को मुखर होना पड़ता है. जब 8 साल बाद शासन -प्रशासन अपने दावों को अमलीजामा नहीं पहनाकर पुल का निर्मान नहीं कर पाया तो गुस्साए लोगों ने लोक निर्माण विभाग के 2 कर्मचारियों को सोलंग नाले को (no bridge on Solang Nala) झूले (रज्जु मार्ग) से पार करते हुए बंधक (Solang Villagers held PWD employees hostage) बना लिया. विभाग के कर्मचारी नदी के बीच में फंस गए. उसके बाद मनाली प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. वहीं, एसडीएम मनाली ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बुधवार यानि 17 अगस्त को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग मौके का निरीक्षण करेंगे और समस्या का जल्द समाधान निकाला (PWD employees held hostage on Solang Nala) जाएगा. बता दें कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी यहां पर झूले की स्थिति को जांचने के लिए पहुंचे थे.
Last Updated : Aug 17, 2022, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details