कोरोना नहीं तोड़ पाया परंपरा, मां शूलिनी का बहन से मिलन - मेला नहीं लगा
कोरोना काल में भी आखिरकार सोलन में मां शूलिनी का बहन दुर्गा से मिलन हो गया. कोरोना काल में इस बार प्रशासन की गाइडलाइन के हिसाब से परंपराओं को निभाया गया,लेकिन राज्य स्तरीय मेले की शुरूआत नहीं हो सकी.