शिमला में युकां ने फूंका स्मृति ईरानी का पुतला, कहा: बेटी को बचाने के लिए मामले को तूल दे रही हैं मंत्री - himachal pradesh news
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हुई बहसबाजी पर कांग्रेस भड़क गई है और जगह-जगह मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस द्वारा बारिश के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Shimla Youth Congress Protest) किया गया और विरोध स्वरूप उनका पुतला फूंका गया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि (Congress Protest against Smriti Irani) स्मृति ईरानी उनकी बेटी पर चल रहे मामले से ध्यान भटकाने के लिए सोनिया गांधी पर टिप्पणी कर रही हैं. युवा कांग्रेस ने तर्क दिया की कांग्रेस नेता अधीर रंजन जोकि बंगाल से आते हैं, उन्होंने राष्ट्रपति को लेकर जानबूझकर बयान नहीं दिया. बल्कि उनकी जुबान फिसली है और उसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है. लेकिन स्मृति ईरानी जानबूझकर इस मामले को तूल दे रही हैं.