हॉर्न के शोर में दब गया 'हॉर्न नॉट ओके' का संदेश! - पर्यटन स्थल शिमला
ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश सरकार की हर योजना विफल होती नजर आ रही है. 'हॉर्न नॉट ओके' प्रदेश सरकार ने शिमला शहर में ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए इस नो हॉकिंग अभियान को शुरू था, लेकिन आज भी राजधानी शिमला की सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों में लगातार हॉर्न बजते रहते है.