16 जुलाई से हिमाचल प्रदेश में शुरू होगा सावन, ऐसे करें 'भोले बाबा' को प्रसन्न - Sawan month will begin in Himachal
देश के कई कोनों में आज से सावन का महीना शुरू हो गया है, लेकिन हिमाचल सहित कई पहाड़ी इलाकों में सावन माह 16 जुलाई से शुरू होगा. हिमाचल में सावन महीने की शुरुवात से ही पवित्र मणिमहेश, श्री खंड़, किन्नर कैलाश की यात्राओं की भी शुरुआत होती है, लेकिन इस बार कोविड-19 कि वजह से इन यात्राओं को लेकर भी असमंजस बना हुआ है.