मां की हिम्मत से चल रही बेटे की सांसें, कोरोना संकट में जिंदगी बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार
पांवटा साहिब: देश व प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के पातलियो गांव में रहने वाला राठौर परिवार गरीबी, बीमारी और लाचारी से जूझ रहा है. इस गरीब परिवार का छोटा बेटा सार्थक नौ सालों से मौत का मात देता आ रहा है. कोरोना महामारी में भले ही परिवार का हौंसला टूट गया हो, लेकिन नौ साल का सार्थक अभी भी अपनी बीमारी से मजबूती से लड़ रहा है.
Last Updated : May 23, 2020, 2:21 PM IST