VIDEO: धर्मशाला में बोले मोहन भागवत, 'सभी भारतीयों का DNA एक समान' - धर्मशाला में मोहन भागवत का बड़ा बयान
कांगड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अपने कांगड़ा प्रवास के (Mohan Bhagwat IN Dharamshala) दौरान शनिवार को धर्मशाला पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम (Ex Servicemen Enlightenment Program Dharamshala) को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत महाशक्ति बने न बने लेकिन, विश्व गुरु तो बन सकता है. हमारे आपस का मतभेद मिटना चाहिए, एकता के लिए सबके विचार एक होना जरूरी है. मोहन भागवत ने कहा कि धर्म का अर्थ धारणा है, जो समाज को जोड़ता है. पिछले 40 हजार सालों से सभी भारतीयों का डीएनए एक है. भागवत ने कहा कि संघ हमेशा देश के वैभव को जिंदा रखने की बात करता है. संघ ने देश निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Last Updated : Dec 20, 2021, 1:25 PM IST