VIDEO: शिमला में आफत की बारिश, सड़क का एक हिस्सा धंसा - बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा धंसा
शिमला: प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जगह-जगह भूस्खलन और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला जिला शिमला से सामने से आया है. राजधानी शिमला में यूएस क्लब स्थित होम गार्ड कार्यालय के पास वीरवार देर रात भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है. पहाड़ी से पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया है, जिसके चलते यूएस क्लब से माल रोड की ओर जाने वाला रास्ता बंद है. भूस्खलन के चलते रोपवे की सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है, जिससे वाहनों आवाजाही बंद हो गई है.