नदी-नालों पर लॉकडाउन का पॉजिटिव इंपैक्ट, निर्मल हुआ हिमाचल की 4 नदियों का पानी - हिमाचल की नदियां
लॉकडाउन का पॉजिटिव असर प्रदेश की प्रदूषित हो रही नदियों पर भी देखने को मिला है. लॉकडाउन में फैक्ट्रियां और पर्यटन सहित अन्य गतिविधियां बंद रही, जिससे चार नदियों का जल निर्मल हो गया. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की मेहनत का भी इसमें भरपूर योगदान रहा है, जिसकी नीतियों और योजनाओं से प्रदेश की कई नदियों का पानी बिल्कुल साफ हो गया है.