हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: रिटायर्ड उपनिदेशक ने बाथरूम में उगा दिए मशरूम - पेड़-पौधे

By

Published : Nov 20, 2021, 10:45 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में रिटायर्ड उपनिदेशक का शौक लोगों के लिए नजीर बन गया है. उद्यान प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग उद्यान निदेशालय(directorate of horticulture projects and planning horticulture) शिमला से रिटायर्ड हुए उपनिदेशक डॉ. विद्या सागर शर्मा ने खेती और बागवानी के शौक को पूरा करने के लिए घर को ही टेरेस गार्डन(terrace garden) बना लिया है. घर के हर कोने में आपको पेड़-पौधे ही नजर आएंगे. एक ही गमले में उन्होंने चार से पांच पौधे उगा रखे हैं. सजावटी पौधे के गमले में आपको फल वाला पौधा भी नजर आएगा और सब्जी का पौधा भी. डॉक्टर विद्यासागर के घर में गेट से लेकर सीढ़ियों, टेरेस, कमरों और इतना ही नहीं बाथरूम में भी आपको हर तरफ पेड़ और पौधे ही नजर आएंगे. एक कमरे के साथ अटैच बाथरूम में तो उन्होंने मशरूम(mushrooms) भी उगा दिए हैं. इस घर में आपको डेढ़ सौ से 200 तरह के हर्बल(herbal), सजावटी(decorative), सब्जियों और फलों के पेड़(fruit trees) और पौधे मिल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details