NEET PG Counselling 2021: शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल - video
शिमला: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर 2021 (NEET PG Counselling 2021) की काउंसिलिंग में देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल (resident doctors strike) है. राजधानी शिमला (resident doctors strike in shimla) में सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में मरीजों की लंबी कतारें देखी गई. आरडीए के महासचिव डॉ. अक्षत पुरी ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, जिसमें सभी डॉक्टर सेवाएं बंद कर सकते हैं. डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.