गरीबी से बेहाल कुलदीप की मदद के लिए आगे आया रिलायंस इंबाइब, परिवार के चेहरे पर रौनक - रिलायंस इंबाइब
ज्वालामुखी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. गुम्मर गांव के कुलदीप ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय बेचकर स्मार्ट फोन खरीदने की खबर दिखाई थी. उसके बाद पहले तो प्रशासन जागा और उन्हें कई योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, अब रिलायंस इंबाइब ने कुलदीप के घर टैब भेजा है.