सरकारी राशन डिपो में महंगा हुआ राशन, मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ा - हिमाचल प्रदेश न्यूज
हमीरपुर: महंगाई की मार से कोरोना काल में मध्यमवर्गीय परिवारों का गुजारा मुश्किल हो गया है अब सरकारी डिपो में मिलने वाली राहत भी महंगी साबित होने लगी है कि यहां पर भी दालों के दाम बढ़ने से अब मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ चुका है. हालात ऐसे हैं कि अब ना तो सब्जियां सस्ती हैं और ना ही दालें. ऐसे में सरकारी डिपो के राशन के महंगे होने से रसोई का बजट बिगड़ चुका है. महंगाई के लिए लोग सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं लोगों का कहना है कि दाल तेल सब कुछ महंगा हो चुका है. मनीष प्रभाकर का कहना है कि सरकार को मध्यमवर्गीय परिवारों के बारे में सोचना चाहिए सरकार इस पर की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है महंगाई को लगातार बढ़ाया जा रहा है सरकारी राशन के डिपो में भी महंगाई बढ़ गई है जिस वजह से मध्यमवर्गीय परिवारों के परेशानी दोगुना हो गई है.