बाजारों में रमजान की रौनक गायब, घरों में अल्लाह की इबादत कर रहे रोजेदार
कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में मुस्लिम समुदाय का रमजान का पाक महीना चल रहा है. आधात्यमिकता का विषय होने के साथ ये महीना कुछ लोगों के लिए आर्थिक गतिविधी के लिए भी महत्वपूर्ण है. मुस्लिम भाई रमजान के महीने में घर में ही नमाज पढ़ रहे हैं. वैश्विक कोरोना महामारी के चलते सारी मस्जिदें बंद हैं. समुदाय के लोग पाक महीने में दिन में दो बार सहरी और इफ्तारी के लिए किराने का सामान, सब्जी व फल की दुकानों के साथ-साथ अन्य सामान की खरीददारी करते हैं. इस बार लॉकडाउन के कारण लोग घरों में हैं. ऐसे में रमजान के महीने में खरीदारी करने के लिए बाजार में कम ही लोग निकल रहे हैं. जरूरत के सामान के अलावा लोग अन्य सामान की खरीदारी करने में गुरेज कर रहे हैं.