हर घर तिरंगा अभियान पर जगत नेगी का सवाल, किन्नौर के राम लीला मैदान में 1 साल से क्यों नहीं लगा तिरंगा - himachal pradesh news
जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ये अभियान चला तो रही है लेकिन जिला किन्नौर के राम लीला मैदान (Ram Leela Maidan in Kinnaur) में पूर्व कांग्रेस की सरकार में लोहे का 108 फिट ऊंचा ध्वजपोल लगाया गया था. जिसमें तिरंगा रोज लहराता था. लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में एक वर्ष से यह ध्वजपोल बिना तिरंगे का है. विधायक जगत नेगी ने कहा कि रामलीला मैदान में खाली ध्वजपोल के चलते तिरंगे का भी अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा (MLA Kinnaur raised questions on Tiranga Abhiyan) कि एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार तिरंगा अभियान के तहत लोगों को देश भक्ति का पाठ पढ़ाने जा रही है वहीं, दूसरी ओर किन्नौर जो चीन सीमांत क्षेत्र है उस जगह पर तिरंगे का अपमान कर राम लीला मैदान में ध्वजपोल खाली रखा गया है, जो सरासर गलत है.