जान हथेली पर रखकर रुंनंग नाले को पार करते स्कूली बच्चों का देखें वीडियो
Rain in Kinnaur जिला किन्नौर में लगातार 5 दिनों से बारिश हो रही है. वहीं, जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है. ऐसे में जिले के नदी नाले उफान पर है और लोगों को मजबूरन जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक वीडियो जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रुंनंग गांव से सामने आया है. जहां स्कूली बच्चे अपनी जान हथेली पर रखकर रुंनंग नाले को पार कर स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से रुंनंग नाले के उपर पुल बनाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से कभी भी यहां बाढ़ आ सकती , जिससे जानमाल का नुकसान होने की आशंका है. Runnang Nala in kinnaur