खालिस्तान झंडे मिलने का मामला: प्रतिभा सिंह ने सरकार पर उठाया सवाल, विक्रमादित्य ने की NIA से जांच कराने की मांग - प्रतिभा सिंह खालिस्तान मुद्दे पर
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर (himachal assembly tapovan dharamshala) के गेट के बाहर खालिस्तान झंडे (khalistan flag on himachal assembly gate ) मिलने के बाद कांग्रेस ने जयराम सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार विधानसभा की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही है. पहले ही सीएम को भी धमकियां मिल रही थी,लेकिन उसके बाद भी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हम सरकार से जानना चाहते है कि सरकार इस दिशा में क्या कर रही है. वहीं, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि यह बड़ा मामला और इसकी जांच एनआईए से कराई जाना चाहिए.