कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में आई दिक्कतें, बिना फोन कैसे हो पढ़ाई - मक्कड़ स्कूल न्यूज
सुजानपुर: कोरोना काल के चलते पिछले करीब 7 महीनों से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों से जुड़े गांव में छात्रों के पास टीवी, लैपटॉप, टैबलेट तो दूर स्मार्ट फोन तक नहीं है. इन इलाकों में सभी बच्चों के माता-पिता इतने समर्थ नहीं है कि एंड्राइड फोन खरीद सकें, जिसके कारण शहर और ग्रामीण इलाकों के गरीब बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.