VIDEO: पांवटा साहिब में 12 साल के बच्चे की मदद के लिए आगे आ रहे लोग - पांवटा साहिब में अनाथ बच्चा
पांवटा साहिब: नेपाली मूल के मान सिंह की मौत के बाद एक बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया. 12 साल के बच्चे को उसकी मां कुछ साल पहले ही पति को तलाक देकर अलग हो गई थी. बच्चे का जीने का सहारा पिता ही थे, लिहाजा उनकी भी शनिवार को मौत हो गई. ना खाने के लिए कुछ ना रहने का साधन. ऐसे में समाजसेवी और 'लाशों के मसीहा' नाम से प्रसिद्ध हेमंत शर्मा ने हाथ बढ़ाकर पहले मान सिंह का अंतिम संस्कार में साथ दिया. उसके बाद 12 साल के बच्चे का खाने के साथ रहने का इंतजाम किया.