कोविड-19 संकट: चित्रकार की कूची से निकला कोरोना का संदेश... - हिमाचल में लॉकडाउन
कोरोना काल पांवटा साहिब के चित्रकार वेद प्रकाश ने पेंटिग बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करने का जहां आग्रह किया. वहीं, इस दौर में संदेश देती बनाई गई पेंटिंग को उन्होंने अपना योगदान बताया.
Last Updated : May 25, 2020, 8:58 PM IST