कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा ने बच्चों के स्वास्थ्य पर डाला विपरीत असर - नाहन लेटेस्ट न्यूज
नाहन: कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाला है. खासकर बच्चों की आंखों व कानों पर इसका ज्यादा असर पड़ रहा है. यह दावा नाहन विकासखंड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद के बच्चों द्वारा साइंस प्रवक्ता संजीव अत्री के नेतृत्व में साइंस कांग्रेस के लिए हाल ही में किए गए सर्वे में किया गया है. सर्वे में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. दरअसल कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए सहारा तो बनी, मगर इसके नुकसान भी बहुत हुए हैं. बच्चों को मोबाइल की लत लग गई है. सर्वे के तहत मोगीनंद स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षा के फायदे व नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की.
Last Updated : Nov 5, 2020, 7:37 PM IST