VIDEO: आफत की बारिश! भूस्खलन के चलते श्री नैना देवी मार्ग बंद - श्री नैना देवी मार्ग बंद
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश आफत बनकर बरसी है. भारी बारिश के चलते भाखड़ा डैम के पास भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से चट्टान गिरने से श्री नैना देवी मार्ग बंद हो गया है. सड़क बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सुबह के समय मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान ड्यूटी जाने वाले कर्मचारी भी परेशान नजर आए. विभाग की ओर से मौके पर मशीनरी को भेजा गया है. जल्द ही सड़क बहाल होने की उम्मीद है. वहीं, मंडी-पंडोह मार्ग पर भी पहाड़ से भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से चट्टान गिरने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बंद हो गया है.